How to become a millionaire by saving Rs 20 Per Day

रोजाना 20 रूपये कैसे बचाएं ?

रोजाना 20 रूपये कैसे बचाएँ

क्या आपको पता है की आप रोज मात्र 20 रूपये बचा कर लखपति बन सकते हैं हाँ ये बात एकदम सत्य है बस आपको अपने रोज के खर्चो में से 1 या 2 रुपया बचाना है और आपके 20 रूपये अराम से बच जायेंगे । 

वैसे आज के समय में रोज 20 रूपये बचा कर लखपति बनना थोडा कठिन है लेकिन नामुमकिन नहीं है  बस आपको रोज के 20  रूपये बचने के लिए फालतू की चीजों जैसे की SIgrate गुटखा या अन्य किसी फालतू खर्च करते हैं उनको आपको बस कम करना है  और  आप लाखपति बन सकते है बस आपको रोजाना 20 रूपये बचाने  की आदत डालनी पड़ेगी । 

यदि आप घर बैठे Online कुछ कमाई करना चाह रहे हैं तो आप हमारे Blog पोस्ट How to earn money Online में जा कर देख सकते हैं जिसमे आपको ऐसे बहुत से तरीके मिल जायेंगे जिसमे आप गहर बैठे Online रूपये कम सकते हैं । 

आज कल market में कई ऐसे विकल्प हैं जहाँ आप  अपने रूपये को  invest करके लखपति बन सकते हैं  उसमे से एक विकल्प हैं SIP Mutual Fund हैं जिसमे आपको पूरे साल का लगभग 10-15% तक Return मिल सकता है आज मैं आपको कुछ ऐसे ही Mutual Funds के बारे में बताऊंगा जिसमे लोगो का रुपया कुछ ही सालो में डबल हो गया है । 

अब बहुत से लोगों के मन में प्रशन आ रहा होगा की हम तो एक अभी पढाई कर रहे हैं या घर  पर रहने वाली महिलाएं भी सोच रही होंगी की रूपये कहाँ से लायें तो इसके लिए आपको सोचने की जरुरत नहीं इसके लिए आप हमारे blog post How to earn money online के बहुत से ऐसे टिप्स दिए गए हैं जहाँ आप महीने  के 500 से 1000 रूपये बहुत ही आसानी से कम पाएंगे वो भी बहुत ही कम समय में । 

रोजाना 20 रूपये बचा कर सेव कहाँ करें ?

आप अपने रूपये को अपने बैंक खाते में जमा रखे और महीने के अंत में उस रूपये को आप SIP या Mutual Fund में Auto Debit करवा दें उदहारण के तौर पर यदि आप रोज 20 रूपये बचाते हैं तो पूरे महीने का आप का रुपया होगा 20*30 =600 रूपये और पूरे साल का 600 *12=7200  रूपये होगा कहाँ देखने में मात्र रोजाना  20 रूपये बचने की बात हो रही लेकिन यह रकम जब पूरे साल की देखि जाये तो 7200 रूपये होती है । 

आइये Calculation से समझते हैं

20 रूपये कैसे बचाएं

लेकिन जब इस रकम को को SIP या mutual Fund में  इन्वेस्ट करते हैं तो वहां पर जो व्याज की दर (Interaste Rate ) होती है काफी अच्छी होती है और SIP या Mutual fund लम्बी Avdhi में आपको बहुत अच्छा return देगा उदाहरन के तौर पर यदि आप हर महीने 500 रूपये से SIP करते हैं तो आपका जो return मिलेगा 20 साल बाद return  – Monthly Investment= 500  इन्वेस्ट Investment Period= 20 Years

Expected Annual Return =15 %

20 साल में इनवेस्टेड अमाउंट 500 रूपये के हिसाब से = 1.2 लाख रूपये अपने अपने 20 साल में जमा किये

एक्सपेक्टेड return @Rate ऑफ़ 15% Annual = 663537 रूपये आपको मिलेंगे और यदि आप अपना टाइम पीरियड बड़ा देंगे तो आपको लगभग 28 लाख रूपये मिलेंगे । 

Note – With नो  इन्फ्लेशन

with इन्फ्लेशन rate @ 6% सालाना

Same investment अमाउंट और same  ब्याज दर 20 साल के लिए = 3.20 लाख लगभग

अब 30 साल के लिए Same investment और same ब्याज दर = 8.5 लाख रूपये लगभग

Note- 6% इन्फ्लेशन rate का अर्थ यह है की सालाना महंगाई 6% के हिसाब से बढ़ रही है और आज से 20 साल बाद आपके रूपये की कीमत क्या होगी ?

उदाहरन के तौर पर – आज से
30 साल बाद आपके इन्वेस्ट की हुई रकम 28 लाख रूपये होगी लेकिन जब हमने मन की हर
साल महंगाई लगभग 6% की दर से बढ़ेगी तो उसी 28 लाख रूपये कि कीमत लगभग  8.5 लाख रूपये हो जाती है । 

SIP CALCULATOR 

कौनसी SIP या म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करना सही रहेगा?

यदि आप रोजाना 20 रूपये बचा कर लखपति बनना चाहते हैं तो आपको कुछ ऐसे प्लान का सिलेक्शन करना पड़ेगा जिसमे आपको कम समय में अधिक return मिले उस प्लान में इन्वेस्ट करें ।   

आज मैं आपको  कुछ ऐसे 4 -5  प्लान्स के बारे में बताऊंगा जिसने पिछले 5 साल में 38% तक का return मिला है जैसा की इमेज में शो हो रहा है । 

20 रूपये कैसे बचाए
20 रूपये कैसे बचाए
20 रूपये कैसे बचाए
20 रूपये कैसे बचाए

क्या आपको पता है की आप रोज मात्र 20 रूपये बचा कर लखपति बन सकते हैं हाँ ये बात एकदम सत्य है बस आपको अपने रोज के खर्चो में से 1 या 2 रुपया बचाना है और आपके 20  रूपये अराम से बच जायेंगे

वैसे आज के समय में रोज 20 रूपये बचा कर लखपति बनना थोडा कठिन है लेकिन नामुमकिन नहीं है  बस आपको रोज के 20  रूपये बचने के लिए फालतू की चीजों जैसे की sigrate गुटखा या अन्य किसी फालतू खर्च करते हैं उनको आपको बस कम करना है  और  आप लाखपति बन सकते है बस आपको रोजाना 20 रूपये बचाने  की आदत डालनी पड़ेगी 

यदि आप घर बैठे online कुछ कमाई करना चाह रहे हैं तो आप हमारे Blog पोस्ट How to earn money online में जा कर देख सकते हैं जिसमे आपको ऐसे बहुत से तरीके मिल जायेंगे जिसमे आप गहर बैठे online रूपये कम सकते हैं 

आज कल market में कई ऐसे विकल्प हैं जहाँ आप  अपने रूपये को  invest करके लखपति बन सकते हैं  उसमे से एक विकल्प हैं SIP Mutual Fund हैं जिसमे आपको पूरे साल का लगभग 10-15% तक Return मिल सकता है आज मैं आपको कुछ ऐसे ही Mutual Funds के बारे में बताऊंगा जिसमे लोगो का रुपया कुछ ही सालो में डबल हो गया है

 अब बहुत से लोगों के मन में प्रशन आ रहा होगा की हम तो एक अभी पढाई कर रहे हैं या घर  पर रहने वाली महिलाएं भी सोच रही होंगी की रूपये कहाँ से लायें तो इसके लिए आपको सोचने की जरुरत नहीं इसके लिए आप हमारे blog post How to earn money online के बहुत से ऐसे टिप्स दिए गए हैं जहाँ आप महीने  के 500 से 1000 रूपये बहुत ही आसानी से कम पाएंगे वो भी बहुत ही कम समय में

SIP में इन्वेस्टमेंट कैसे करें?

20 रूपये कैसे बचाए HOW TO START SIP

SIP में इन्वेस्ट करने के लिए आपको एक प्लेटफार्म चाहिए जैसे GROW App, Zerodha by kite, में आपको बस एक अकाउंट खोलना है और अकाउंट खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना आवश्यक है और आधार में मोबाइल नंबर भी लिंक होना चाहिए आपको बस App को  डाउनलोड करना है और New रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है मांगी गयी समस्त जानकारी भर कर आप अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं । 

और आप उसमे प्लान्स के नाम डालकर सर्च कर सकते हैं जैसा की इमेज में दिखया गया है और आप डायरेक्ट प्लान ग्रोथ सेलेक्ट कर सकते हैं फिर उसके बाद । 

Monthly  Sip प्लान या Lumpsum प्लान आप्शन सेल्क्ट कर सकते हैं । 

Monthly SIP (Systematic investment Plan )- यानि की आपका हर month रुपया कटेगा इसमें आप अपने हिसाब से अपना मंथली अमाउंट सेट कर सकते हैं उदहारण के तौर पर यदि आप 500 रूपये मंथली प्लान ले रहे हैं तो इसे आप Auto डेबिट मोड पर लगा दीजिये इसके लिये  आप Google Pay , Phone Pay को यूज़ कर सकते हैं

Lumpsum प्लान – यह वह प्लान है जिसमें यदि आपके पास एकमुश्त धन है और आप उसे कहीं इन्वेस्ट करना चाह रहे हैं जैसे की यदि आपके पास एकमुश्त 50 हजार रूपये हैं और उसे lumpsum में इन्वेस्ट करना चाह रहे हैं ।  लेकिन एक बात का इसमें आप विशेष ध्यान रखे जो अंग्रेजी में एक कहावत है ।                                                                                                 “Don’t put all your eggs in one basket”

अर्थात अपने सभी रूपये एक ही शेयर या एक ही mutual fund में न इन्वेस्ट करें जैसे –

यदि आपके पास 50 हजार रूपये हैं और उसे आप इन्वेस्ट करना चाह रहे हैं तो आप उसे 10 -10  हजार के 5 प्लान से परचेस कीजिये जिससे आपके रूपये डूबे न I 

ऐसी ही और पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारी Website Financialjankari.com पर आएं।

ध्यान देने वाली बात*

इस ब्लॉग पोस्ट में दी गई समस्त जानकारी बस पुराना डटा देख कर दी गई है और इस बात की कोई गारंटी नहीं है की आप 20 रूपये बचा कर लखपति बन जायेंगे इस पोस्ट का उद्देश्य बस जानकारी प्रदान करना है और SIP या Mutual Fund में निवेश करने से पहले सोच समझ लें या किसी अपने वित्तीय सलहाकार से संपर्क कर लें और यदि आपका रुपया डूबता है तो Financialjankari.com की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती।

Leave a Comment