aadhar card loan process in hindi 2025

Aadhar card loan process in hindi

Aadhar Card Loan Process in Hindi

आज हम आपको बताएँगे Aadhar card loan process in hindi की आधार कार्ड से लोन कैसे ले? पूरी जानकारी हिंदी में।

आज के समय में लोन लेना काफी आसान व् सरल हो गया है। अब आप केवल आधार कार्ड की मदद से कम से कम कागजी कार्यवाही के आप घर बैठे लोन ले सकते है।  यह  सुविधा खासकर उन लोगो के लिए बहुत अछी है जिन्हे रूपये की बहुत ही जल्दी आवश्यकता है और जो तेजी से पैसो की जरुरत को पूरा करना चाहता हो ।

इस लेख में हम जानेंगे Aadhar Card Loan Process in Hindi

  • आधार कार्ड से लोन कैसे Apply  करे एवं प्रक्रिया।
  • जरूरी Docment
  • कौन -कौन सी बैंक /Apps से लोन ले सकते हैं ।
  • सावधानियाँ-  लोन Apply करने से पहले ध्यान देने वाली बाते।

In this article we will know Aadhar Card Loan Process in Hindi

Today we will tell you how to take loan from Aadhar? Complete information in Hindi.

In today’s time, taking loan has become very easy and simple. Now you can take loan from home with the help of Aadhar card with minimal paperwork. This facility is especially for those people who need money very quickly and want to fulfill their need of money quickly.

  • How to apply loan from Aadhar card and process.
  • Necessary Documents
  • Which banks / apps can take Aadhar card loan from
  • Precautions – Things to keep in mind before applying for loan.

Step 1:आधार कार्ड से लोन लेने की प्रक्रिया-

Aadhar card loan process

सही लोन ऐप या वेबसाइट का चयन करें: यदि आप किसी बैंक की app यूज  कर रहे हो तो उसमे आप  Loan Center, Services, Quick Apply, Quick Services जैसे ऑप्शन यदि दिख रहा हो तो आप वहां से भी लोन के लिए apply कर सकते है उसमे बस आपको अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा और फिर बैंक आपकी सिविल चेक करके आपसे जरुरी डॉक्यूमेंट लेकर आपको 2 से 3  दिन में लोन का रुपया आपके खाते  में आ जायेगा।

Step 1:Process to take loan from Aadhar card

Choose the right loan app or website: If you are using the app of a bank, then if you see options like Loan Center, Services, Quick Apply, Quick Services, then you can apply for loan from there also. You just have to enter your Aadhar card number and PAN card number in it. Then the bank will check your civil number and take the necessary documents from you and the loan amount will be transferred to your account in 2 to 3 day.

जरुरी दस्तावेज:-

Aadhar card loan process list of important odcument
  • आधार कार्ड (पहचान प्रमाण के रूप में)
  • पैन कार्ड(पैन कार्ड नंबर हेतु )
  • बैंक स्टेटमेंट (पिछले 3-6 महीने यदि माँगा गया हो तो )
  • सैलरी स्लिप या इनकम प्रूफ(इनकम प्रूफ के  जो भी डॉक्यूमेंट उपलब्ध हो आपके पास )
  • पासपोर्ट साइज फोटो (कुछ मामलों में)

Required Documents to take Aadhar Card Loan Process in Hindi

  • Aadhar Card (as identity proof)
  • PAN Card (for PAN card number)
  • Bank Statement (last 3-6 months if asked)
  • Salary Slip or Income Proof (whichever income proof document you have available)
  • Passport size photo (in some cases)

किन-किन बैंकों/ऐप्स से ले सकते हैं लोन

  1. Bajaj Finserv
  2. PaySense
  3. MoneyTap
  4. CASHe
  5. Navi App
  6. KreditBee
  1. google Pay  
  2. Phone Pay
  3. Grow app
  4. Navi Finserve
  5. Money View

आप इन सब app के माध्यम से लोन ले सकते हैं बस आपको Play Store में जा कर   इनमे से कोई एक app को डाउनलोड करके apne मोबाइल नंबर से लॉगिन करना है और मांगी गयी समस्त जानकारी को भरना है।

From which banks/apps can you take loan

  1. Bajaj Finserv
  2. PaySense
  3. MoneyTap
  4. CASHe
  5. Navi App
  6. KreditBee
  1. google Pay
  2. Phone Pay
  3. Grow app
  4. Navi Finserve
  5. Money View

You can take loan through all these apps. You just have to go to Play Store and download any one of these apps and login with your mobile number and fill all the information asked.

Step 2 : आप जिस भी app को डाउनलोड कर रहे हो उसमे रजिस्ट्रेशन करे

अपना मोबाइल नंबर जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो  वो नंबर डालें और OTP का वेरिफिकेशन करें। फिर उसके बाद अपना आधार नंबर डालें और e-KYC प्रक्रिया पूरी करें। e -KYC के लिए आपके मोबाइल नंबर और E-Mail Id पर  OTP जायेगा सत्यापन हेतु उसे एंटर करे।

Step 2: Register in the app you are downloading.

Enter your mobile number which is linked to your Aadhar card and verify the OTP.  After that enter your Aadhar number and complete the e-KYC process. For e-KYC, OTP will be sent to your mobile number and mail ID. Enter it for verification.

Step 3 : अपनी लोन राशि और अवधि का चयन करे।

अपनी आवशकता अनुसार अपनी लोन राशि का चयन करे जितनी आवश्यकता हो बस उतने राशि का ही चयन करे। क्यूंकि आपको यह बात भी ध्यान रखनी है की लोन को अपनी अवधि तक जमा भी करना है अधिक दबाव अपने ऊपर न लें  जिससे आपको कोई समस्या आ जाये। अपने लोन को  कितने महीनों में चुकाना है वह आप पर निर्भर करता है , वह आप तय करे उदहारण के तौर पर (3 से 36 महीने) 

Step 3: Select your loan amount and tenure.

Select your loan amount as per your requirement. Select only the amount as per your requirement. Because you also have to keep in mind that you have to repay the loan till its tenure. Do not put too much pressure on yourself which may cause any problem. You can decide in how many months you have to repay it (3 to 36 months)

Step 4 : अपने document को अपलोड करे जैसी की खाते का विवरण और अपना इनकम प्रूफ।

आपको अपने Document अपलोड करना होगा जैसे की खाते का विवरण और यदि इनकम प्रूफ उपलब्ध हो। जानकारी सही पाए जाने पर आपका लोन स्वीकृत हो जायेगा। लोन स्वीकृति और पैसा ट्रांसफर हेतु e-mandate करना पड़ेगा जिसके लिए आपको अपना ATM card या नेट बैंकिंग का प्रयोग कर सकते है।  जैसे ही आपका E -mandate हो जायेगा आपको लोन की राशि 15 मिनट से 24 घंटे की भीतर आपके बैंक खाते में आ जायेगा। यदि कोई समस्या आये तो कृपया उस App के Help वाले सेक्शन में जा कर कस्टमर केयर से बात कर ले।

E-Mandate क्यों आवश्यक है ?

E-mandate इसलिए किया जाता है जिसमे आपको आपके लोन की समस्त शर्ते और आपका ब्याज दर दिया होता है और और आप उन सब शर्तों का स्वीकार करते हैं फिर उसके बाद आपको E -mandate करना पड़ता है  जो भी महीने की किश्त आपकी है वो आपके  खाते से अपने आप कट जाएगी जो भी डेट बैंक ने आपको  दिया है। और आपके महीने की किश्त की राशि जो भी हो वह राशि आपके खाते से महीने की date को किश्त की राशि कट जाएगी।

Step 3: Upload your documents like account details and your income proof.

If all the information is found correct, your loan will be approved. Step 4: You have to do e-mandate for loan approval and money transfer for which you can use your ATM card or net banking. As soon as your E-mandate is done, the loan amount will be sent to your number within 15 minutes to 24 hours. In case of any problem, please go to the Help section of that App and talk to customer care.

Why is E-Mandate necessary?

E-mandate is done so that whatever is your monthly instalment will be automatically deducted from your account, whatever date the bank has given you and whatever is the amount of your monthly instalment, that amount will be deducted from your account on the date of the month.

NOTE- कुछ जरूरी सावधानियाँ:-

✔ आपको लोन केवल RBI Registered NBFC या बैंक से लोन लें  जिससे आपके साथ कोई धोखाधड़ी न हो।

✔ अपने लोन की ब्याज दर का भी ध्यान रखे और प्रोसेसिंग फीस कितनी ले रहा है बैंक या App. 

❌  ध्यान रखे एक समय अवधि में बस एक ही लोन ले जायदा लोन लेने से बचे अन्यथा आप उसका भुगतान नहीं कर पाएंगे और बैंक या संस्था आपके घर तक आ जायेगा। 

✔ आपको अपनी EMI समाया पर चुकाना है जिससे आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ता रहेगा और भविष्य में और अधिक अमाउंट का लोन आपको मिल जायगा और काम ब्याज दर पर।

यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप comment बॉक्स में comment करें और यदि कोई इस पोस्ट से सम्बंधित सवाल है तो आप हमारे contact  सेक्शन में जा कर अपना नाम और अपनी mail Id लिख कर हमें comment बॉक्स में लिख दे I

Leave a Comment