How to earn online money in India without investment 2025
आज के समय में ऐसे बहुत से लोगो के मन में सवाल आता होगा की Earn money online in India is possible without any investment तो आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके बताएँगे जिसमे आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन रुपये कमा सकते है वो भी घर बैठे ।
Crypto ट्रेडिंग और शेयर बाजार से Earn money online in India
अगर आपको भी शेयर बाजार और क्रिप्टो में जानकारी है तो आप भी घर बैठे इनसे ऑनलाइन रूपये कमा सकते है। लेकिन एक बात का आपको हमेशा याद रखना है की शेयर मार्केट में जोखिम भी रहता है इसमें निवेश करने से पहले अच्छे से जानकारी ले ले और शुरआत में थोड़ा ही निवेश करे।
शेयर बाजार में इन्वेस्ट करके Earn money online in India करे I

- शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे पहले आपको शेयर बाजार की जानकारी होना चाहिए और साथ ही Demat Account Account ओपन करने की कोई उम्र निर्धारित नहीं की गयी है यदि आपकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है तो आपका Demat Account आसानी से ओपन हो जयेगा
- यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो उस condition में आपको minor Demat demat Account ओपेन करना होगा इसको ओपन करने के लिए सबसे पहले आपके माता पिता का आधार कार्ड पैन कार्ड या पते के लिए कोई और सरकारी दस्तावेज लगेगा साथ ही जिस बच्चे का minor Demat demat Account ओपन किया जा रहा है उसका Birth Certificate लगेगा। खाते का संचालन उसके माता पिता के द्वारा किया जाता रहेगा।
- आप ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते है जिसके लिए किसी SEBI Registerd Broker का चयन कर सकते है जैसे की Grow App , Zerodha kite App, Angel One, Motilal Oswal आदि का प्रयोग करके आप अपना Demat Account ओपेन कर सकते है।
क्रिप्टो ट्रेडिंग Account कैसे ओपन करे-
- सके लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड भी होना चाहिए।
- सबसे पहले आपको एक भरोसेमंद क्रिप्टो ट्रेडिंग Platform का सिलेक्शन करना होगा इसके लिए आपको भारत सरकार से मान्यता प्राप्त क्रिप्टो Platform का ही चयन करे।
- जैसे की Mudrex, Coin DCX , Wazir X आदि। इन Apps को आप Play Store से Download कर सकते है और इस app में रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
Youtube Channel शुरू करके कमाए Earn money online in India.
यदि आपको वीडियो बनाने में स्किल है और आप कैमरा के सामने आकर बोलने में सहज है तो आप youtube के माध्यम से भी online रूपये कमा सकते है और आप अपने यूट्यूब चैनल पर मोबाइल फोन का Review या कॉमेडी या पढाई से रिलेटेड कंटेंट बना सकते है और कमाई कर सकते है। बस इन सब के लिए आपके पास एक Email Id होना जरुरी है और आप इसके माध्यम से यूट्यूब पर अपना चैनल बना सकते है।
Affiliate Marketing से Earning money Online in India करें I
यदि आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करके रूपये कामना चाहते है तो यह विकल्प सबसे अच्छा ऑप्शन है। आपको Affiliate Marketing से रूपये कमाने के लिए आपके पास बहुत से विकल्प है बस आपको Affiliate लिंक जेनेरेट करनी है और आप उस लिंक को शेयर करके रूपये कमा सकते है जैसी यदि किसी ने आपकी Affiliate लिंक पर क्लिक भी कर दिया तो वह उस प्लेटफॉर्म से कुछ भी सामान मंगाए आपको कमीशन मिलेगा। आप अपनी लिंक को प्रमोट करने के लिए facebook , Instagram, Whatsapp, Youtube, Website, Blog कई ऐसे पलटफोर्म का सहारा ले सकते हैं। Affiliate Marketing से आप 8% से 10% तक कमीशन प्राप्त कर सकते है। Best Platform for Affiliate Marketing: Amazon Associates, Earnly, EarnKaro, Meesho, Cuelinks
Social media से Earn money online in India
सोशल मीडिया के माध्यम से भी आप ऑनलाइन रूपये कमा सकते है वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के इसके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है Facebook, Instagram
Facebook से कैसे रूपये कमाए
Facebook Reels से कमाई
यदि आपको वीडियो बनाने का शौक है तो आप Facebook Reels के माध्यम से रूपये कमा सकते हैं Facebook पर आप 15 से 60 sec की Reels विडियो बनाकर आप विडियो अपलोड कर सकते हैं और यदि आपकी विडोओ viral हो जाये या अच्छा view आ जाए और फेसबुक के Monetization क्राइटेरिया को पूरा करता है तो आपका पेज Monetize हो jayega.
Facebook story और photo upload करके कमाई करे
अगर आपको फोटोग्राफी और Facebook पर Story लगाने का शौक है तो तो अब facebook आपको facebook पर photo और story लगाने का भी रुपया देगा बस आपके facebook पर 5000 से लेकर 10000 तक follwers होने चाहिए जिससे आपकी Reach अच्छी जाएगी और जायदा Likes मिलेंगे इसके लिए बस आपको Quality content पर focus करना होगा और facebook Guidline का पालन करें
Facebook Affiliate Marketing Post करके कमाई करे
जी हाँ अब आप Facebook से भी Affiliate Marketing की लिंक पोस्ट करके भी online रुपए कमा सकते है। Best Platform for Affiliate Marketing: Amazon Associates, Earnly, EarnKaro, Meesho, Cuelinks
Facebook Market Place से earn money online in India में कमाई करें I
Facebook Marketplace से आप अपना पुराना और नया सामान बेच सकते है और यदि अपने कोई नया बिज़नेस स्टार्ट किया तो यह सबसे अच्छा ऑप्शन है जहाँ आप अपने बिज़नेस के प्रोडक्ट जो आपको अपने बिज़नेस में बेचना है जैसे होम मेड प्रोडक्ट या उपयोग में न आने वाली चीजे आप बेच सकते है और साथ में है आपके बिज़नेस का प्रमोशन भी हो जायेगा।
Fcebook से अपनी साईट और Youtubeचैनल का प्रमोशन करके earn money Online in India में कमाई करे I
अब आप Facebook पर अपने वेबसाइट और Youtube Channel का प्रमोशन करके भी online कमाई कर सकते है जिसमे कुछ भी इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं पड़ेगी। बस आपको अपनी वेबसाइट और youtube Channel का प्रमोशन करने के लिए आपको Facebook पर अपने channel और website की लिंक को आप अपनी Facebook Story पर लगा सकते है और यदि आप चाहे तो इसके लिए Facebook पर Reels या वीडियो भी बना कर अपनी साइट और चैनल का प्रमोशन कर सकते है जिससे अच्छी ग्रोथ मिलेगी और आपकी Site और Channel पर ट्रैफिक आएगा और वह Monetization करने में आपकी मदद मिलेगी।
Instagram से Earn money Online In India में कमाई करें I
Instagram पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करके online रूपये कमाए
यदि आप विडियो शूट करने और फोटोग्राफी करने में Expert है तो आप अपने फोटोज और विडियो को Instagram पर अपलोड कीजिये और और अपनी स्किल लोगो को दिखाए यदि आपकी विडियोग्राफी लोगो को अच्छी लगेगी तो वह आपसे विडियो शूट करने के लिए कहेगा और आप उससे कुछ चार्ज ले सकते है।
Instagram से ब्रांड प्रमोशन करके Online कमाई करे
अगर आपके Instagram पर 10,000 या उससे अधिक फोल्लोवेर है तो और आपका content बहुत अच्छा चलता है तो आपको ब्रांड प्रमोशन के लिए छोटी मोटी कंपनी अपने ब्रांड के प्रमोशन के लिए पैसे देती है।
Blogging से ऑनलाइन कमाई करें I
Blogging क्या होता है?
Blogging वह है जिसमे आप अपने विचारो को व्यक्त कर सकते है जिसमे आप किसी विषय की जानकारी दे सकते हैं और आप अपने विचारों को कितना सरल तरीके से लिख कर लोगो को समझा सकते है। या इसे ऐसे भी कहा जाये की आप किसी बात को लिखने के लिए जिस तरह डायरी का प्रयोग करते है वही आप इसे online लिखेंगे और अपने विचारों को लोगो को समझायेंगे। आप कोई भी टॉपिक के ऊपर लिख सकते है जिसमे आपकी अधिक रूचि हो और कितना अधिक लिख सकते है और अपनी लिखी हुई बात को कैसे समझा सकते हैं। कुछ टॉपिक जैसे Finance ब्लॉग , Travel ब्लॉग , Food ब्लॉग, Education ब्लॉग, Technology ब्लॉग , Health and Fitness ब्लॉग का चयन कर सकते हैं।
Blogging में कैसे काम करें या शुरुआत करें
- सबसे पहले आपके पास एक domain होना चाहिए जैसे Financialjankari.com.
- Word press या Blogger जैसे प्लेटफार्म पर अपने ब्लॉग को सेट करना।
- Hosting जहाँ आपकी वेबसाइट का डाटा स्टोर रहे।
- वेबसाइट बनने के बाद उस पर आप अच्छे कंटेंट लिख सकते हैं।
- अपने कंटेंट का SEO अच्छे से करिये और इसके लिए आप चाहे तो Rank Math SEO प्लगइन का प्रयोग कर सकते हैं।
- ब्लॉग से Earning कैसे करते हैं?
ब्लॉग से Earning के लिए आपको एक अच्छा content लिखना पड़ेगा और जब आपका कंटेंट अच्छा होगा तो Google आपका content Search Engine लाएगा और और आपकी साइट पर Traffic आएगा।
Note: Web hosting लेने के लिए आपको कुछ रूपये देने पड़ेंगे लेकिन Online Rupye कमाने का एक अच्छा option हो सकता है I
Data Entry करके Earn money Online in India में रूपये कमाए I
आप Data Entry करके भी ऑनलाइन रूपये कमा सकते है। इसके लिए आपको Naukari.com , Indeed और Freelancer , Upwork जैसी Site पर आप Data Entry जॉब search कर सकते है। और महीने के 5000 से लेकर 20000 रूपये तक आप कमा सकते है।
Online Content Edit करके रूपये कमाए I
आप Online कंटेंट एडिट करके भी online Rupye कमा सकते है बस इसके लिए आप को किसी फील्ड में एक्सपर्ट होना चाहिए वो कोई भी फील्ड हो।
जैसे – यदि आप लिखने में Expert हैं तो आप किसी ब्लॉगर से संपर्क करके कह सकते है की मै आपका कंटेंट लिख दूंगा इसके लिए आप उस ब्लोगेर से कुछ Fees ले सकते हैं।
ठीक उसी तरह अगर आप Video Editing और Image Editing में एक्सपर्ट है तो आप किसी Youtuber से संपर्क कर सकते है और उसे अपने वीडियो एडिट किये हुए सैंपल भेज सकते हैं और और Youtube के लिए बनाये हुए Youtube Thumbnail का सैंपल भेज सकते हैं और उसके लिए आप कुछ चार्ज ले सकते हैं।
Online Content कहाँ Edit करें
ऑनलाइन कंटेंट कंटेट Edit करने के लिए सबसे पहले आपको यह Decide करना है की आप क्या Edit करना चाहते है जैसे विडियो या कोई इमेज या Youtube के लिए कोई Thumbnail बनाना रहे है Youtube Thumbnail बनाने के लिए आपको आप Picsart, और pixellab App का प्रयोग कर सकते हैं और विडिओ edit करने के लिए आप Kinemaster App का प्रयोग कर सकते हैं।
Freelancing से Earn money online in India में कमाई करें I
Freelancing क्या होता है ?
Freelancing का मतलब यह हुआ की आप कोई कार्य किसी कंपनी या किसी फर्म या किसी व्यक्ति के लिए आप उस कार्य को करने के लिए स्वतंत्र हैं और आप जिस काम को करना चाहते है उसका चुनाव भी आपको ही करना है और काम करने का समय भी आपको ही Decide करना है। जैसे Work From Home .
Freelancing में कौन कौन से कम कर सकते है ?
- Freelancing में आप अपनी स्किल के हिसाब से कोई भी काम कर सकते है बस आपको अपनी रूचि के हिसाब से के काम का Selection करना है जैसे-
- लेख लिखना (Content Writing, Blogging)- यदि आप लिखने में एक्सपर्ट है तो आपको Blogging में जाना चाहिए या आप खुद की साइट बना कर अपने लिए लिख सकते है।
- Graphic Design- इसका अर्थ यह की यदि आप अपनी बात को समझने के लिए किस इमेज का सहारा ले रहे है तो वह एक तरह की ग्राफ़िक डिज़ाइन है।
- Video Editing- इसमें आपको वीडियो एडिटिंग में Expert बनान पड़ेगा और यदि नहीं है तो आप सिख लीजिये।
- डिजिटल मार्केटिंग- Digital मार्केटिंग एक तरह से यह कहा जाये जिसमे लोग अपने ब्रांड का प्रमोशन या कहा जाये Web आधारित विज्ञापन।
- वेबसाइट या ऐप बनाना- इसमें आप कोई Website या आप बना सकते है और कमाई कर सकते है।
- SEO और Social Media Marketing- आप किसी Youtube Chanel या Website का SEO- Search Engine Optimization कर सकते हैं। और social Media मार्केटिंग का सहारा ले सकते है किसी साइट या चैनल के प्रमोशन के लिए।
- डेटा एंट्री- आप Freelancing में Data Entry का भी काम कर सकते है।
- Translation (अनुवाद)- आप चाहे तो तो किसी भाषा का Translation का काम कर सकते है जैसी English तो हिंदी या chinese To Japnese आदि बहुत से भाषा।
- Voice Over-आप चाहे तो Voice Over का भी काम कर सकते है जैसी किसी वीडियो में अपनी आवाज देना जैसा काम है।
- Online Teaching- आप चाहे तो ऑनलाइन Tutor का भी काम कर सकते है यदि आपकी रूचि पढ़ाने में है तो।
Online Tutoring से Earn Online money in India में रूपये कमाएँ I
यदि आप को पढ़ाने का शौक है तो आप online Tutor बनकर बच्चो को पढ़ा सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं आप वही सब्जेक्ट को प्रेफरन्स दे जिसमे आप अच्छे हों।
इसके लिए आप विभिन्न प्लेटफार्म का सहारा ले सकते हैं TutorMe, Tutor.com, Skooli, Preply, and Wyzant, Vedantu, Chegg, Unacademy, Superprof. Etc
Online Product सेल करके Earn online money in India में कमाई करें I
- आप किसी E-Commerce साइट पर जा कर सेलर बन जाये और फिर आप किसी होल सेल साइट से या हॉल सेल मार्किट से सामान खरीद कर अपने मुनाफे के हिसाब से प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।
- इसके लिए आप Physical Product जैसे : कपड़े, जूते, गहने, होम डेकोर, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि सामान को आप उचित दाम पर बेच सकते हैं।
- Digital Product: E-book, कोर्स, प्रिंटेबल्स, डिजाइन, फोटो, वीडियो टेम्प्लेट आदि सामान को आप रेसले कर सकते हैं ।
- Self-Made Product या Home Made Product : Handicraft, Handmade Jewelry, Art & Craft, होम मेड प्रोडक्ट्स को आप बहुत आसानी से बेच सकते है
Platform चुने जहाँ पर Online सामान बेचे I
आज के समय में ऐसी बहुत से Website हैं जिसमे आप ऑनलाइन सामान बेच सकते हैं जैसे- Amazon, Flipkart, Meesho, Myntra, Ajio, आदि
Social Media के माध्यम से सामान बेचे I
- आप Social Media के माध्यम से भी online सामान बेच सकते हैं। जैसे –
- Instagram (Shop फीचर के साथ )
- Facebook Marketplace के माध्यम से।
- Whatsap Business के माध्यम से।
अपनी Website बनाकर सामान बेचे I
आप चाहे तो आप अपनी खुद की Website बनाकर सामान बेच सकते हैं। वेबसाइट बनाने के लिए आप Shopify, WooCommerce (WordPress), Wix Store का सहारा ले सकते हैं।
Online Photos बेच कर करे कमाई I
यदि आपको फोटोग्राफी करना पसंद है तो आप फोटो क्लिक करके उसे online बेच सकते हैं। बस उसके लिए आपको अच्छी Quality की Photo Click करना है अच्छी Quality की फोटो क्लिक करने के लिए आप अपने Mobile का भी सहारा ले सकते हैं और यदि आपका बजट है तो आप एक DSLR Camera भी ले सकते हैं। बस आपको photo साफ और Unique होनी चाहिए। यदि आपको प्रकृति से प्यार है तो आप प्राकृतिक फोटो शूट कर सकते हैं और यदि आपको जानवरों से प्यार है तो एनिमल्स के फोटो शूट कर सकते हैं जिसमे आपकी पसंद हो वो फोटो क्लिक कर सकते और उसे बेच सकते है जिसमे आपको अच्छा कमीशन मिलेगा इसके लिए आपको बस कुछ ऐसी Websites जहाँ पर आप अपना अकाउंट बना कर फोटो को साइट पर अपलोड कर सकते हैं। आगे कुछ साइट्स की जानकारी दी गई हैं।
Photo बेचने के लिए सही प्लेटफार्म का चयन करे I
- अपने Photos को बेचने के लिए आपको एक पलटफोर्म का चयन करना है जहाँ आपको ठीक कमीशन मिल सके।
- Shutterstock में आपको लगभग 15%-40% का कमीशन मिल सकता है और यह सबसे बड़ा स्टॉक फोटो प्लेटफॉर्म है।
- Adobe Stock में आपको लगभग 33% तक का कमीशन मिल सकता है और इसका पेमेंट रेट काफी हाई पेमेंट रेट है।
- iStock (by Getty) इसमें लगभग 15%-45% तक का कमीशन मिल सकता है लेकिन इसमें फोटो Download करने के लिए यूजर को Subscription लेना पड़ता है।
- Dreamstime- इसमें आपको लगभग 25%-50% तक का कमीशन आपको मिल सकता है। फ्रेश फोटोग्राफर्स के लिए अच्छा।
- Alamy- इसमें लगभग आपको 50%-60% तक का कमीशन आपको मिल सटका है।
इन सब sites में photo अपलोड करने के लिए आपको contribution अकाउंट बनाना पड़ेगा और Bank Details Submit करनी पड़ेगी।
Photo कैसे अपलोड करें ?
- आपको हमेशा High Resolution फोटो को ही अपलोड करना है। और फोटो अपलोड करने के लिए हमेशा अच्छे tags and Title, डिस्क्रिप्शन (Description )का प्रयोग करना चाहिए।
- फोटोज से कमीशन कैसे मिलेगा ?
जब आप फोटो को साइट पर अपलोड कर देंगे और जब आपकी फोटो को कोई डाउनलोड करेगा तब आपको कमीशन जितनी बार कोई यूजर आपकी अपलोड की हुई फोटो को डाउनलोड करेगा उतनी बार आपको कमीशन मिलेगा।
Online Survey से Online पैसे कमाए
Online Survey क्या होता है ?
Online Survey एक Digital माध्यम है जिसके जरिये कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स, सर्विस या रिसर्च के लिए लोगो से उनकी राय लेती है इसके लिए कंपनियां वेबसाइट या Apps के माध्यम से भी Online सर्वे करा लेती हैं।
Online Survey में किस तरह के सवाल होते हैं l
online Survey बहुत ही आसान सवाल पूछे जा सकते हैं जो आपकी निजी लाइफ से रेलाते करते होंगे। जैसे की – आप कौन-सा मोबाइल इस्तेमाल करते हैं?
, आपकी उम्र क्या है?, आप किस शहर में रहते हैं?, कौन-से ब्रांड का सामान खरीदते हैं?, आपकी इनकम क्या है? इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते है या इससे हट कर भी प्रश्न आ जाते हैं।
Online Survey से Earn money Online in India mein पैसे कैसे कमाए ?
सबसे पहले आपको सर्वे वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा या sign Up करना होगा।
और फिर उस साइट पर जो भी सर्वे उपलब्ध हो उसमे भाग लें। जैसी ही आपका सर्वे पूरा होगा आपको पैसे या Reward Point milega जिसे आप अपनी वॉलेट में रिडीम कर सकते होंगे। इसके लिए आपको एक PayPal पर अकाउंट बनाना पड़ेगा फिर आपके कहते में पैसे आ जायेंगे।
भारत में कुछ Websites हैं जो सर्वे कराती हैं I
नीचे कुछ साइट है जिसमें आप sign Up करके सर्वे में भाग ले सकते हैं- Google Opinion Rewards, Swagbucks, Toluna, Ysense, Timebucksv, PrizeRebel